एक मोटर पम्प खराब होने से जल संकट गहराया
बोरियो के सीएचसी में दो में से एक मोटर खराब होने से मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। हाट के दिनों में दूर-दराज के मरीजों को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है।...

बोरियो। सीएचसी में दो में से एक मोटर खराब रहने से मरीजों एवं क्वार्टर में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के समक्ष पेयजल संकट गहरा गया है। शनिवार एवं मंगलवार हाट के दिन सीएचसी आने वाले दूर-दराज के मरीजों को एक मोटर से पानी की आपूर्ति होने से थोड़ी परेशानी हो रही है। सीएचसी में बंध्याकरण ऑपरेशन कराने वाली गर्भवती महिलाओं को भी परेशानी होती है। चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों के क्वार्टर में भी पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति नहीं होने से परेशानी है। सीएचसी प्रभारी डॉ. साकेत सानू ने बताया कि सीएचसी का दो मोटर में एक मोटर खराब है। मोटर की मरम्मति का प्रयास जारी है।
हालांकि चापाकल चालू है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।