मवेशी से टकराकर मोपेड सवार दो लोग घायल
जपला-देवरी रोड पर शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को...
Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 4 May 2025 12:37 AM

हुसैनाबाद। जपला-देवरी रोड में शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलने पर देवरी ओपी प्रभारी बब्लू कुमार उक्त स्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में घायलों को भर्ती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी। हैदरनगर थाना क्षेत्र के नोखीला गांव निवासी बीरबल चौहान और नवनीत पाल, शादी समारोह से मोपेड पर सवार होकर घर लौट रह थे। इसी क्रम में एक मवेशी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।