india pak border last village Samdhey Khan Ki Dhani people shows full support to modi government मुंहतोड़ जवाब दें;भारत-पाक सीमा पर बसे इस आखिरी गांव का सरकार को पूरा सपोर्ट, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़india pak border last village Samdhey Khan Ki Dhani people shows full support to modi government

मुंहतोड़ जवाब दें;भारत-पाक सीमा पर बसे इस आखिरी गांव का सरकार को पूरा सपोर्ट

भारत-पाकिस्तान के बीच पहलगाम अटैक के बाद से टेंशन और बढ़ गई है। दोनों के रिश्ते पहले ही खराब हैं,अब इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति बन सकती है। भारत ने भी इस बार पड़ोसी देश को सबक सिखाने की ठानी है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 12:42 PM
share Share
Follow Us on
मुंहतोड़ जवाब दें;भारत-पाक सीमा पर बसे इस आखिरी गांव का सरकार को पूरा सपोर्ट

भारत-पाकिस्तान के बीच पहलगाम अटैक के बाद से टेंशन और बढ़ गई है। दोनों के रिश्ते पहले ही खराब हैं,अब इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति बन सकती है। भारत ने भी इस बार पड़ोसी देश को सबक सिखाने की ठानी है। इस बीच भारत-पाक बॉर्डर पर बसे राजस्थान के गांव समधे खान की ढाणी में रहने वाले लोगों ने देश की सरकार को फुल सपोर्ट करने का निर्णय लिया है। वहां के लोगों ने साफ कहा कि भारत को इस बार मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। हम हमेशा भारत के साथ खड़े रहेंगे।

समधे खान की ढाणी के निवासी अमेद खान ने एएनआई से बातचीत में कहा कि यहां सभी ग्रामीण मुस्लिम समुदाय से हैं। पहलगाम पर हमला बिल्कुल गलत था। मरने वाले लोग सिर्फ पर्यटक थे। सरकार को आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। गांव वाले,बीएसएफ और सेना पिछले 40-50 सालों से यहां शांति से रह रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम हमेशा भारत के साथ खड़े थे और हमेशा खड़े रहेंगे। हमारा जन्म इसी मिट्टी में हुआ है और हम इसी में दफन होंगे। सरकार जो भी कार्रवाई करेगी, हम पूरी तरह से उसके साथ हैं। इस गांव में लगभग 150-200 लोग और लगभग 50 घर हैं।

गत 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष पर्यटकों को उनक धर्म पूछकर आतंकियों ने गोली मार दी। इसमें एक लोकल कश्मीरी था जिसकी लोगों की जान बचाने के दौरान गोली लगने से मौत हुई थी। पुलवामा के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा हमला था। इन नृशंस हत्याओं के बाद भारत से पुरजोर मांग है कि पाकिस्तान और उसकी जमीन पर पल रहे आतंकियों को माकूल जवाब दिया जाए।