Tragic Tractor Accident Claims Life of 28-Year-Old Driver in Chhatarpur बालू अनलोड कर लौट रहा ट्रैक्टर पलटा, ड्राइवर की मौत, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsTragic Tractor Accident Claims Life of 28-Year-Old Driver in Chhatarpur

बालू अनलोड कर लौट रहा ट्रैक्टर पलटा, ड्राइवर की मौत

छतरपुर में शनिवार सुबह ट्रैक्टर पलटने से 28 वर्षीय ड्राइवर परदेशी भुईया की मौत हो गई। घटना डाली और शाही गांव की सीमा पर हुई। ड्राइवर बालू अनलोड करके लौट रहा था, जब ट्रैक्टर तेज गति में पलट गया। शव का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 4 May 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
बालू अनलोड कर लौट रहा ट्रैक्टर पलटा, ड्राइवर की मौत

छतरपुर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के डाली और शाही गांव की सीमा पर शनिवार की सुबह में ट्रैक्टर पलट जाने से 28 वर्षीय ड्राइवर परदेशी भुईया की मौत हो गई। वह पाटन थाना क्षेत्र के सकलदीपा गांव का रहने वाला था। ट्रैक्टर पर सवार एक अन्य युवक घटना के बाद भाग निकला है। डाली गांव में बालू अनलोड कर लौटने के क्रम में दुर्घटना हुई है। ट्रैक्टर सकलदीपी गांव के जयंत पांडेय का बताया जा रहा है। छतरपुर के थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब सात बजे घटना हुई है। सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल से ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक को निकाला गया परंतु तबतक उसकी मौत हो गई थी।

काफी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर के नीचे दबे शव को निकाला गया। ट्रैक्टर को जब्त करने के बाद, शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दी गई है। शाही गांव के लोगों ने बताया कि डाली गांव में बालू अनलोड करने के बाद ट्रैक्टर को तेजी से दौड़ाते हुए ड्राइवर पाटन की ओर लौट रहा था। तेज गति के कारण गड्ढे में ट्रैक्टर पलट गया। इस रास्ते से रोजाना बालू लेकर ट्रैक्टर से 25 से 30 फेरा लगाते हैं। पाटन से छतरपुर थाना क्षेत्र में आने वाले ट्रैक्टर से बालू अनलोड करने के बाद ड्राइवर उसे लेकर तेजी से भागते हैं। इस क्रम में कई घटना हो जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।