शराब के ठेके पर महिलाओं का हंगामा, पुलिस से नोकझोंक
Bagpat News - -चार दिन से चल रहा है महिलाओं का विरोध प्रदर्शनशराब के ठेके पर महिलाओं का हंगामा, पुलिस से नोकझोंकशराब के ठेके पर महिलाओं का हंगामा, पुलिस से नोकझों

इब्राहिमपुर माजरा गांव में अंग्रेजी शराब और बीयर का ठेका हटवाएं जाने की मांग को लेकर महिलाओं ने चौथे दिन फिर ठेके पर धरना प्रदर्शन किया। महिलओं का कहना है कि शुक्रवार को कलेक्ट्रेट आफिस पर धरना प्रदर्शन किया था, उसके बाद भी ठेकेदार ने ठेका खोल दिया। इब्राहिमपुर माजरा गांव मे जब तक शराब का ठेका नहीं हटता तब तक वे आंदोलन करती रहेगी। इब्राहिमपुर माजरा गांव में इंटर कॉलेज के पास स्थापित किए गए अंग्रेजी शराब और बीयर के ठेके को हटवाए जाने की मांग को लेकर शनिवार को भी काफी संख्याओं में महिलाओं ने ठेके पर पहुंचकर हंगामा किया।
इसके बाद सभी महिलाओं ने किशनपुर बराल पुसार मार्ग पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने तीन दिन पहले ठेका बंद कराया था, लेकिन इसे फिर खोल दिया गया। महिलाओं ने बागपत कलेक्ट्रेट पर भी पहुंचकर गांव से शराब का ठेका हटाने की शिकायत की थी। लेकिन फिर भी शनिवार को ठेका खोल दिया गया, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चेतावनी दी कि यदि यहां से ठेका नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। सुमित्रा, बबली, सुनिता, मुकेश, मुनेश,दीपा, पिंकी आदि महिलाओं ने कहा कि अगर गांव में से जल्द ही ठेके को बंद नहीं किया गया तो गांव की सभी महिलाएं यहां पर आमरण अनशन करेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।