Rising Road Encroachment Issues in Supaul s Jagatpur Village अतिक्रमण की चपेट में है ग्रामीण सड़क, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsRising Road Encroachment Issues in Supaul s Jagatpur Village

अतिक्रमण की चपेट में है ग्रामीण सड़क

सुपौल के सदर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क अतिक्रमण बढ़ रहा है। जगतपुर गांव में स्थानीय लोगों ने मुख्य सड़क से बस्ती जाने वाली सड़कों को अतिक्रमित कर दिया है, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSun, 4 May 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
अतिक्रमण की चपेट में है ग्रामीण सड़क

सुपौल,एक संवाददाता । सदर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क अतिक्रमण का मामला दिनोदिन बढ़ता ही जा रहा है। लोगों की मानें तो जगतपुर गांव स्थित कई गांवों में मुख्य सड़क से बस्ती पर जाने वाली सड़कों को कई वार्डों के स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमित कर दिया गया है। बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों के अन्य गांवों के अलावा गोठबरूआरी पंचायत के जगतपुर गांव में भी सड़क अतिक्रमण खासकर वाहन चालकों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। जिसके कारण वाहन तो दुर्घटना दिनोदिन होती ही रहती है। साथ ही स्थानीय लोगों के परिसरों की चाहरदिवारी में वाहन सट जाने से वाहन मालिकों को विवाद का भी सामना करना पड़ता है, जहां वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला जाता है।

सूत्रों के मुताबिक बस्ती अतिक्रमण की चपेट में रहने के साथ- साथ बस्ती से निकलने वाली मुख्य सड़क पर पहुंचने में दोनो तरफ दिखाई नहीं पड़ने के कारण 18 नंबर मुख्य मार्ग से गुजरने वाली वाहन से टक्कर होती रहती है, जिसके कारण लोग दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। उक्त परेशानियों को देखते हुए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से विभिन्न गांवों में पंचायतवार विशेष अभियान चलाकर कम से कम 15 फीट का मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है, ताकि वाहन चालक सहित अन्य लोगों को कोई परेशानी नहीं हो सके। ग्रामीणों ने बताया कि सरकार द्वारा गांव के सड़कों को चौड़ीकरण करने की बात भी सामने आई थी लेकिन केवल कागज पर ही सिमट कर रह गया है। कहा कि किसी स्थानीय लोगों का अगर जमीन सड़क के दोनों तरफ भी है उसके बाबजूद वैसे लोग भी रास्ते का जमीन को नहीं छोड़ना चाहते हैं। इस बाबत अंचलाधिकारी आनंद कुमार मंडल ने बताया कि अतिक्रमित सड़कों की जांच कर स्थानीय लोगों को सूचित करने के बाद सड़क को अतिक्रमण मुक्त करा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।