सुपौल : बस पड़ाव की सुविधा नहीं होने से हो रही परेशानी
राघोपुर रेलवे ढाला के पास बस पड़ाव की कमी के कारण वाहन सड़क पर खड़े होते हैं, जिससे यात्रियों को चढ़ाना-उतारना मुश्किल होता है। स्थानीय लोगों ने इस समस्या पर आक्रोश जताया और डीएम से बस पड़ाव निर्माण...

राघोपुर, एक संवाददाता। राघोपुर रेलवे ढाला के समीप बस पड़ाव की सुविधा नहीं है। जिस कारण सड़कों पर ही वाहनों को खड़ी किया जाता है। सड़क पर ही वाहन चालकों द्वारा यात्रियों को चढ़ाया और उतारा जाता है। रविवार को स्थानीय लोगों ने इसको लेकर अपना आक्रोश जाहिर किया। बताया कि रेलवे ढाला से एनएच 106 सड़क गुजरती है। जिस पर एक तरफ करजाइन, रतनपुर, भीमनगर, वीरपुर तो दूसरी तरफ सहरसा, त्रिवेणीगंज जैसे मुख्य शहरों को जोड़ती है। यह एनएच 57 को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग है। दिनभर सैकड़ों वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। लेकिन यहां बस पड़ाव की सुविधा नहीं है।
सड़कों पर वाहनों के खड़े होने से आवाजाही कर रहे लोगों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है। जाम की समस्या से लोग परेशान रहते हैं। लोगों ने डीएम कौशल कुमार से जल्द जल्द बस पड़ाव निर्माण कराने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।