Massive Attendance at Nine-Day Kabir Knowledge Yagya in Ballia सहरसा: यज्ञ में श्रद्धालुओं की बढ़ने लगी भीड़, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMassive Attendance at Nine-Day Kabir Knowledge Yagya in Ballia

सहरसा: यज्ञ में श्रद्धालुओं की बढ़ने लगी भीड़

बलिया सीमर में चल रहे नौ दिवसीय सत्य कबीर ज्ञान यज्ञ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है। यज्ञ, प्रवचन और रासलीला के साथ मेला में खरीददारी जारी है। यज्ञ का आयोजन 2 मई से 10 मई तक हो रहा है, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 4 May 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
सहरसा: यज्ञ में श्रद्धालुओं की बढ़ने लगी भीड़

महिषी संवाददाता । बलिया सीमर में जगत कल्याण हेतु चल रहे नौ दिवसीय सत्य कबीर ज्ञान यज्ञ में शामिल होने श्रद्धालुओं की अपार भीड़ पहुंचने लगी है। सुबह से लेकर देर रात तक लोग यज्ञ, प्रवचन, रासलीला के साथ यज्ञस्थल के बाहर मेला परिसर में लगे मेला की दुकानों में खरीददारी करते रहते है। ज्ञात हो कि विगत 2 मई से शुरू यज्ञ आगामी 10 मई तक चलेगा। यज्ञ को सफलता पूर्वक सम्पन्न के लिए यजमान बने बिहार सरकार के मद्य निषेध, उत्पात एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा के साथ पटना के महंथ मनभंग दास, लालपुर के महंथ फूल दास, कुंदह के महंथ धीरेंद्र दास सहित बिहार, झारखण्ड, महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों सहित अन्य जगहों से आए महन्थों के द्वारा पढ़े जा रहे मन्त्र के बीच हो रहे हवन के धुएं से शरीर को शुद्ध करने सहित यज्ञ मण्डप के चारों ओर दिनभर महिला पुरुषों का झुंड परिक्रमा करते रहते हैं।

यज्ञ के आयोजनकर्त्ता मंत्री रत्नेश सादा सहित मेला कमिटी के सदस्य कुंदह पंचायत के मुखिया पन्नालाल राम एवं पूर्व सुनील कुमार ने बताया कि यज्ञ स्थली में पहुंचने वाले भक्तों में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या अधिक रहता है। इधर यज्ञ को लेकर लगे मेला में झूला दर्शकों का मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।