वक्फ कानून के खिलाफ सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब
अररिया में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ एक विशाल जनसैलाब उमड़ा। मल्लियिा कॉलेज के पास जनाक्रोश सभा का आयोजन हुआ, जिसमें धार्मिक और राजनीतिक नेताओं ने भाग...

अररिया, निज संवाददाता। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ शनिवार को अररिया की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। इससे पहले जीरो माइल स्थित मल्लियिा कॉलेज के समीप जनाक्रोश सभा आयोजित हुई। इमारत ए शरिया बिहार, झारखंड, उड़ीसा और बंगाल की ओर से आयोजित के बाद जनाक्रोश मार्च भी निकाला गया। मल्लियिा कॉलेज के समीप आयोजित जनाक्रोश सभा में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, इमारत ए शरिया, जमीयतुल उलमाए हन्दि, जमाते इस्लामी हन्दि, तब्लीगी जमात के लोगों के साथ सभी धार्मिक, मल्लिी, सामाजिक व विभन्नि राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। जनसभा की अध्यक्षता इमारत ए शरिया पटना के नायब नाजिम मुफ्ती सोहराब आलम नदवी ने की।
जनाक्रोश सभा में धार्मिक गुरुओं के साथ मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भी शिरकत की। हजारों की भीड़ वाली सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल जैसा काला कानून मुस्लिम समाज के लिए हितकर नहीं है। वक्फ कानून को केंद्र सरकार को हर हाल में वापस लेना होगा। यह काला कानून संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ है। केंद्र की मोदी सरकार बार-बार मुसलमानों को टारगेट कर इस तरह का काला कानून थोपते रहती है। धार्मिक उन्माद को बढ़ावा देती है। इससे लोगों का अब सब्र का पैमाना टूटने के कगार पर है। वक्ताओं ने कहा कि सरकार मुसलमानों की संपत्ति हजम कर अडानी और अंबानी को देना चाहती है। जब तक ये काला कानून वापस नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा। वक्ताओं ने केन्द्र सरकार पर पूंजीपतियों के लिए काम करने और मुस्लिम समाज को मानसिक तौर पर टॉर्चर और उसकी संपत्ति छीनने की साजिश रचते रहने का आरोप लगाया। जनसभा के बाद जीरोमाइल से निकली आक्रोश मार्च शहर के मुख्य मार्ग होते हुए चांदनी चौक पहुंची। यहां से सुभाष स्टेडियम पहुंचकर समापन हुआ। इसके बाद एक एक शष्टिमंडल डीएम से मिलकर मांगों का ज्ञापन सौंपा। जनसभा को पूर्व सांसद सरफराज आलम, पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम, अररिया विधायक आबिदुर रहमान, पूर्व विधायक जाकिर अनवर, संदीप कुमार, अभिषेक कुमार,कन्हैया कुमार, फैसल जावेद यासीन, आशीष रंजन, शाद अहमद, रहमत अली, मासूम रेजा, मासूम अंजर , अली रेजा,असदुर रहमान के अलावा मल्लिी तंजीम के मुफ्ती इनामुल बारी , मौलाना शाहिद आदिल, कारी नियाज़ अहमद, काजी अतिकुल्लाह रहमानी, अरशद अनवर के अलावा अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। मंच संचालन मौलाना मुदस्सिर कासमी ने की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवाओं की भूमिका अहम रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।