Grand Water Procession for Pran Pratishtha of Shri Pashupatinath Baba in Vishunpur Village विशुनपुर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए जल यात्रा निकाली गयी, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsGrand Water Procession for Pran Pratishtha of Shri Pashupatinath Baba in Vishunpur Village

विशुनपुर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए जल यात्रा निकाली गयी

बड़हरा प्रखंड के विशुनपुर गांव में सर्व कल्याण आश्रम में श्री पशुपतिनाथ बाबा जी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के लिए शनिवार को जल यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और बबुरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 4 May 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
विशुनपुर में  प्राण प्रतिष्ठा के लिए जल यात्रा निकाली गयी

बड़हरा, संवाद सूत्र । बड़हरा प्रखंड के विशुनपुर गांव स्थित सर्व कल्याण आश्रम में श्री पशुपतिनाथ बाबा जी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को जल यात्रा निकाली गयी । जल यात्रा में हाथी-घोड़े, गाजे-बाजे के साथ लाल-पीले परिधान में सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया । जल यात्रा में शामिल श्रद्धालु पैदल और वाहनों से बबुरा गंगा नदी घाट पहुंच स्नान कर उपस्थित आचार्यों की ओर से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना कर कलश में गंगा जल भर आश्रम के प्रांगण में लाया गया। इस मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा धार्मिक अनुष्ठान में रविवार के दिन पंचाग पूजन और मंडप प्रवेश आगामी पांच मई को अरणिमंथन और ग्रहयाग एवं 12 मई को पूर्णाहुति और भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है।

इस मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजन करने में समस्त ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सभी ग्रामीण एकजुट हो इस धार्मिक सात दिवसीय अनुष्ठान को सफल बनाने में तन-मन से रात-दिन जुटे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।