आग से बचाव व सुरक्षा की दी गई जानकारी
मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को आदर्श उत्क्रमित मध्य विद्यालय गिल्हाबाड़ी कन्या में बच्चों को आगलगी घटनाओं में बचाव व सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई। फोकल शिक्षक बिनोद कुमार...

पोठिया। शनिवार को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम अंतर्गत आदर्श उत्क्रमित मध्य विद्यालय गिल्हाबाड़ी कन्या में बच्चों को विद्यालय के फोकल शिक्षक बिनोद कुमार वर्मा ने स्कूली बच्चों को आगलगी घटनाओं में बचाव व सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल कार्यक्रम के माध्यम से कई अहम जानकारी दी। दरअसल मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक विद्यालयों में शनिवार को किया जाना है और कार्यक्रम के माध्यम से अलग-अलग प्राकृतिक आपदाओं से जुड़े बचाव, सुरक्षा को लेकर बच्चो से साझा किया जाता है । इसी कड़ी के तहत शनिवार को आग से बचाव व सुरक्षा को लेकर बच्चों से विस्तृत चर्चा हुई।
जिसमें प्रधान अध्यापक लाल चंद भगत ने भी बच्चो को कई आवश्यक टिप्स दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।