समस्याओं के समाधान को शिक्षक नेता ने प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
Kushinagar News - कुशीनगर में, शिक्षक नेता अमरदीप शुक्ल ने यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश चन्द्र शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 69000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत चयनित शिक्षकों को चार सालों से नगरीय आवासीय...

कुशीनगर। जनपद आगमन पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश चन्द्र शर्मा को शिक्षक नेता अमरदीप शुक्ल ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं व संगठनात्मक विषमताओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष ने इसे गंभीरता से लिया है। ज्ञापन के माध्यम से अमरदीप शुक्ल ने बताया कि 69000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत चयनित शिक्षकों को चार वर्ष बीत जाने के बावजूद नगरीय आवासीय भत्ता नहीं मिला है, जबकि उन्हीं के विद्यालय पर पहले से तैनात अन्य शिक्षकों को मिल रहा है। इससे शिक्षकों में गहरा असंतोष है। जिले के संगठन द्वारा अब तक इस दिशा में कोई प्रभावी प्रयास नहीं किया गया है।
संगठनात्मक सदस्यता प्रक्रिया में भी पारदर्शिता की कमी उजागर करते हुए उन्होंने कहा कि जान-बूझकर कई शिक्षकों को सदस्यता से वंचित कर दिया जाता है, जिससे संगठन के प्रति विश्वास में गिरावट आ रही है। शिक्षकों की समस्याओं के समाधान में संगठन की निष्क्रियता और अन्य संगठनों की बढ़ती सक्रियता पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए गए तो संगठन की जड़ें कमजोर हो सकती हैं। इसके अतिरिक्त शुक्ल ने संगठन में लंबे समय से चुनाव न होने का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को दूर करना पहली प्राथमिकता हैं। सभी तथ्यों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और जल्द ही प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी, राकेश पांडेय, राकेश यादव, आकाश सिंह, मनीष ठाकुर, अनुपम त्रिपाठी, सौरभ सिंह, प्रदीप वर्मा, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।