Train Delays in Moradabad Summer Specials Running Over 10 Hours Late समर स्पेशल ट्रेनों का बुरा हाल, सुपरफास्ट भी लेट, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTrain Delays in Moradabad Summer Specials Running Over 10 Hours Late

समर स्पेशल ट्रेनों का बुरा हाल, सुपरफास्ट भी लेट

Moradabad News - मुरादाबाद में लंबी दूरी की प्रमुख ट्रेनों के कैंसिल होने के कारण समर स्पेशल ट्रेनें यात्रियों को परेशान कर रही हैं। रविवार को दिल्ली की ओर आने वाली दो प्रमुख समर स्पेशल ट्रेनें 10 घंटे से अधिक देरी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 4 May 2025 11:16 AM
share Share
Follow Us on
समर स्पेशल ट्रेनों का बुरा हाल, सुपरफास्ट भी लेट

मुरादाबाद। लंबी दूरी की प्रमुख ट्रेनों के कैंसिल होने के बीच समर स्पेशल ट्रेनें यात्रियों को परेशान कर रही है। रविवार को दिल्ली की ओर आने वाली दो प्रमुख समर स्पेशल ट्रेनें 10 घंटे से अधिक देरी से चल रही हैं। दिल्ली समर स्पेशल 10 घंटे 20 मिनट और आनंद विहार समर स्पेशल 10 घंटे की देरी से चल रही है। भटिंडा समर स्पेशल 3:35 मिनट और दिल्ली की ओर आने वाली दूसरी स्पेशल 2:30 मिनट लेट रही, जबकि अप साइड की शहीद एक्सप्रेस 45 मिनट, जोधपुर साप्ताहिक 2 घंटे 30 मिनट, जनसाधारण 2 घंटे और चंडीगढ़ में 5 घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही है।

उधर, दुर्गियाना सुपरफास्ट 2 घंटे 40 मिनट, किसान एक्सप्रेस 1 घंटे, पंजाब मेल 1 घंटे 30 मिनट, सुपरफास्ट बेगमपुर एक्सप्रेस 1 घंटे 20 मिनट और इस रूट की वीआईपी ट्रेन सप्तक्रांति 2 घंटे 15 मिनट की देरी से पहुंची। श्रमजीवी के यात्रियों को 3:30 घंटे, सुपरफास्ट हिमगिरि के यात्रियों को 1 घंटे 30 मिनट की देरी की वजह से यात्री परेशान हुए। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि यार्ड मॉडलिंग, गेज परिवर्तन, सेफ्टी रीजन सहित विभिन्न योजनाओं पर काम चल रहा है। सबसे अधिक रेल ब्लॉक मुरादाबाद मंडल में हैं। इस वजह से ट्रेनों की पंक्चुअलिटी प्रभावित है। इस कार्य में अभी कुछ और समय लगेगा। गोरखपुर जोन में कई जगह नान इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। सब कार्य हो जाने के बाद ट्रेनों की स्पीड में भी सुधार होगा। रेलवे में सुरक्षा और संरक्षण सिर्फ प्राथमिकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।