सत्य की लड़ाई में शहीद कलमकारों को दी श्रद्धांजलि
Gangapar News - विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कांग्रेस पार्टी ने अशफाक अहमद के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया। शहीद कलमकारों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। अहमद ने कहा कि पत्रकार समाज को शोषण और...
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कांग्रेस पार्टी के गंगापार जिला अध्यक्ष अशफाक अहमद के नेतृत्व में एक शोक सभा आयोजित कर शहीद कलमकारों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर अहमद ने कहा कि जिन्होंने सच के लिए अपनी जान और जवानी कुर्बान कर दिया। एक पत्रकार रसूखदार और ताकतवर लोगों के खिलाफ अपनी कलम चला कर शोषण और अत्याचार से समाज को बचाता है। इसलिए उन्हें चौथा स्तम्भ कहा जाता है। कार्यक्रम में देवराज उपाध्याय, शरद उपाध्याय मुन्ना, महेश त्रिपाठी, भोलानाथ तिवारी, मो.रेहान, मो.शदाब, अजय सिंह, सुरेन्द्र यादव, समीर गौतम, सियाराम आदि लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।