सेमरा में दो लोगों पर बिजली चोरी की एफआईआर
सीवान के मैरवा थाने के सेमरा गांव में दो लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया है। दोनों पर जुर्माना लगाया गया है और एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया है। जांच में पता चला कि उनका बिजली कनेक्शन बकाया पर काटा...

सीवान। जिले के मैरवा थाने के सेमरा गांव में दो लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए हैं। दोनों पर जुर्माना लगाते हुए स्थानीय थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया है। एफआईआर के लिए दिए गए आवेदन में मैरवा के सहायक विद्युत अभियंता ने बताया है कि सेमरा गांव में बिजली चोरी की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद छापेमारी टीम का गठन गया। जांच के दौरान पाया गया कि दोनों का बिजली कनेक्शन बकाया पर काटा गया था। दोनों जगहों पर बिना बिजली बिल जमा किए व वगैर रिकनेक्शन रसीद कटाए बिजली जलायी जा रही थी। ऐसा करना बिजली चोरी की श्रेणी में आता है।
एक पर 25 हजार सात सौ 18 व दूसरे पर 15 हजार एक सौ 62 रुपये राजस्व क्षति का दावा किया गया है। इसमें समझौता की राशि शामिल नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।