Severe Hailstorm and Rain Damage Crops in Yamunaghati Apple Farmers Hit Hard बड़कोट और नौगांव में भारी ओलावृष्टि , Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsSevere Hailstorm and Rain Damage Crops in Yamunaghati Apple Farmers Hit Hard

बड़कोट और नौगांव में भारी ओलावृष्टि

रविवार को यमुनाघाटी में बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे बड़कोट यमुनोत्री क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचा। सेब के बागवानों को सबसे अधिक नुकसान हुआ। नौगांव प्रखंड के कई गांवों में ओलावृष्टि से फसलें...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीSun, 4 May 2025 03:38 PM
share Share
Follow Us on
बड़कोट और नौगांव में भारी ओलावृष्टि

रविवार को मौसम बदलने पर यमुनाघाटी में जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई। बड़कोट यमुनोत्री क्षेत्र में बारिश, आंधी और ओले गिरने से तमाम इलाकों में नगदी व पारम्परिक फसलों को नुकसान पहुंचा है। नौगांव क्षेत्र में भी जमकर ओलावृष्टि होने से तोकों में फसलें बर्बाद हो गई। सबसे अधिक नुकसान सेब के बागवानों में आई फसल को हुआ है। भारी ओलावृष्टि और बारिश से यमुनोत्री यात्रा पर भी प्रभाव पड़ा है। तीर्थयात्रियों ने सुरक्षित स्थल देखकर ओलावृष्टि से अपना बचाव करने का प्रयास किया। नौगांव प्रखंड के अंतर्गत भाटिया गांव के रानी बाग, बूतोगरी, सौंदाडी, नाशूका आदि तोकों रविवार दोपहर करीब तीन बजे के आसपास जमकर ओलावृष्टि होने से सेब, गेहूं, आलू, मसूर आदि फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे किसानों में मायूसी छा गई।

भारी मात्रा में ओला गिरने से सेब, आडू, खुबानी के पत्ते तक जमीन पर गिर गए, जिससे इस ओलावृष्टि होने से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में किसानों के साल भर की मेहनत पर पलभर में पानी फिर गया। इधर उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी ने मौसम से क्षतिग्रस्त फसलों के सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। ताकि पीड़ित किसानों को क्षतिग्रस्त फसलों का नियमानुसार मुआवजा मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।