himachal pradesh mausam thunderstorm with rain lightning and gusty wind at isolated places हिमाचल में बदला मौसम; जमकर गिरे ओले, कई जिलों में जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal pradesh mausam thunderstorm with rain lightning and gusty wind at isolated places

हिमाचल में बदला मौसम; जमकर गिरे ओले, कई जिलों में जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में इस हफ्ते मौसम की आंखमिचौली देखी जाएगी। हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग अलग तारीखों पर 40 से 50 की स्पीड में तेज हवाएं भी चलेंगी। इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम जानें…

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाSun, 4 May 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
हिमाचल में बदला मौसम; जमकर गिरे ओले, कई जिलों में जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट

Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में मौसम बदल गया है। मौसम विभाग का कहना है कि सूबे में छह दिन आंधी बारिश देखी जाएगी। मौसम विभाग की ओर से हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग अलग तारीखों पर तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश या बौछारें पड़ने का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल में इस हफ्ते 8 मई तक अलग-अलग अलग तारीखों पर 40 से 50 की स्पीड में तेज हवाएं चलेंगी।

इस बीच रविवार को सूबे के कई जिलों में मौसम बदल गया। शिमला में रविवार को दोपहर के वक्त भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई। IMD की मानें तो एक पश्चिमी विक्षोभ साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में मध्य पाकिस्तान से सटे पंजाब और उत्तर-पश्चिम राजस्थान पर एक्टिव है। इसका प्रभाव हिमाचल प्रदेश पर भी देखा जा रहा है।

मौसम विभाग ने 4, 6 और 7 मई को हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं 5 और 10 मई को हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और 8 और 9 मई को मध्य पर्वतीय और निचले पर्वतीय या मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। IMD के पूर्वानुमान से साफ है कि हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अलग अलग तारीखों पर 10 मई तक छिटपुट मौसम खराब रहेगा।

खबर अपडेट हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।