खेल : सेना के केदारलिंग ने स्वर्ण और अजय ने रजत पदक जीता
भोपाल में 23वीं कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल निशानेबाजी चैंपियनशिप में केदारलिंग बालकृष्ण उचागांवे ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। अजय कुमार अंबावत ने रजत और उज्जवल मलिक ने कांस्य...

भोपाल, एजेंसी। सेना के निशानेबाज केदारलिंग बालकृष्ण उचागांवे ने शनिवार को 23वीं कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल (केएसएसएम) निशानेबाजी चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। उनके साथी अजय कुमार अंबावत ने रजत और नौसेना के उज्जवल मलिक ने कांस्य पदक जीता। केदारलिंग और अजय दोनों 24 शॉट के फाइनल के अंतिम दो शॉट से पहले 223.6 से बराबरी पर थे। अजय ने हालांकि अपने 23वें शॉट में 10.9 का परफेक्ट स्कोर बनाया जिससे वह 0.7 से आगे हो गए। अजय ने अंतिम निशाने में सिर्फ 9.6 अंक बनाए। केदारलिंग ने दबाव में 10.6 (244.4) के मजबूत स्कोर के साथ 0.3 से जीत हासिल की।
पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता सरबजोत सिंह (579) 18वें स्थान पर रहे। इस स्पर्धा का जूनियर वर्ग का खिताब चंडीगढ़ के धैर्य पराशर ने जीता। राजस्थान के संदीप बिश्नोई और हरियाणा के कपिल ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।