कोई गड़बड़-घोटाला हुआ तो अधिकारी को 48 डिग्री तापमान में दौड़ लगवाऊंगा; किरोड़ी लाल मीणा
अभी तक 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर चुका हूं। अगर अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं तो अधिकारी को 48 डिग्री टेंपरेचर में दौड़ लगवाने की जिम्मेदारी मेरी है।

राजस्थान के कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने लगा है। इसमें मीणा अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कह रहे हैं कि अभी तक 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर चुका हूं। अगर अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं तो अधिकारी को 48 डिग्री टेंपरेचर में दौड़ लगवाने की जिम्मेदारी मेरी है।
दरअसल मीणा जन स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का लोकार्पण करने गए थे। इस दौरान उन्होंने मंच से कई अहम बातों का जिक्र किया। मीणा ने कहा कि मेरी ही विभाग में नहीं बल्कि किसी भी विभाग में अगर कोई गड़बड़ घोटाला होता है और जनता को फायदा नहीं मिलता है और वो काम नहीं करते हैं। ऐसे में अधिकारी को 48 डिग्री टेंपरेचर में दौड़ लगवाने की जिम्मेदारी मेरी है। इसलिए चिंता मत करो।
मीणा ने कहा कि हमारे काम में या नेतृत्व में कोई कमी हो तो लोकतंत्र में आपका अधिकार है बोलने का। अगर सरकार में रहते हुए हम या हमारा कोई विधायक गलती कर रहा है तो मेरी जानकारी में लाओ। औरों का तो मैं नहीं कह सकता, लेकिन कम से कम मैं बुरा नहीं मानूंगा। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए दौड़ लगवाने की बात कही थी।
मीणा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हमने राजस्थान सरकार का डेढ़ महीना में 12 सौ करोड़ रुपये बचा लिया है। उन्होंने बड़ आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक नरेगा में 12 सौ करोड़ का घोटाला होता था। हम योजनाओं को सही तरह से लागू करने और भ्रष्टाचार को बंद करने की जिम्मेदारी के साथ काम कर रहे हैं। हमारी तरफ से कोई गलती होती है तो हमें बताओ। कम से कम मैं बुरा नहीं मानूंगा।