Water Supply in Marwa Canal Reinforcement to Ensure 700 Cusecs by June मैरवा में मई तक चार नहर वितरणी में पक्कीकरण कार्य, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsWater Supply in Marwa Canal Reinforcement to Ensure 700 Cusecs by June

मैरवा में मई तक चार नहर वितरणी में पक्कीकरण कार्य

प्रखंड के नहर में जून के दूसरे सप्ताह तक नहीं में मिलेगा पानीनहर के पक्कीकरण के बाद सात सौ क्यूसिक पानी मिल सकेगामैरवा। एक संवाददाता। हथुआ शाखा से निकलने वाली नहर के वितरण और उपवितरण के पक्कीकरण का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 4 May 2025 03:07 PM
share Share
Follow Us on
 मैरवा में मई तक चार नहर वितरणी में पक्कीकरण कार्य

प्रखंड के नहर में जून के दूसरे सप्ताह तक नहीं में मिलेगा पानी नहर के पक्कीकरण के बाद सात सौ क्यूसिक पानी मिल सकेगा मैरवा। एक संवाददाता। हथुआ शाखा से निकलने वाली नहर के वितरण और उपवितरण के पक्कीकरण का कार्य मई माह तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जून माह के दूसरे सप्ताह से नहर में पानी छोड़े जाने को लेकर गंडक प्रमंडल पूरी तैयारी कर रहा है। तीतरा उपवितरणी,गुठनी वितरणी,गोपलपूर उपवितरणी और गौरी उपवितरण में नहर को पक्का करने का कार्य चल रहा है। नहर में चल रहे पक्के निर्माण कार्य का जायजा कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार के द्वारा लगातार लिया जा रहा है।

सुरेश कुमार ने बताया कि बाल्मीकीनगर बराज से एक जून को पानी छोड़ा जाता है। जिसके बाद पहले सप्ताह तक हथुआ शाखा नहर तक पानी पहुंच जाता है। मैरवा प्रखंड के नहर का कार्य मई में समाप्त होने के बाद जून में पानी आने की पूरी संभावना है।नहर के पक्कीकरण और मरम्मत के बाद सात सौ क्यूसिक पानी मिलने की संभावना है।इस बार किसानों को खेती के लिए पानी नहीं मिलने की समस्या को दूर करने का पूरा प्रयास रहेगा। पूर्व में समय पर नहर में पानी नही को लेकर किसानों ने कई जगह विरोध प्रदर्शन भी किया था। पूर्व में कई उपवितरणी में नहर के पक्कीकरण का काम अधूरा रह गया था। तीतरा उपतिरणी में पक्कीकरण का काम अंतिम चरण में है। इसको तीस मई तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए गंडक के पदाधिकारी के साथ ठेकेदार भी कार्य स्थल का निरीक्षण कर रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।