Billions of rupees came into the farmer bank account in Hathras पहले 1800 कटे, फिर खाते में आ गए अरबों रुपये; बैंक अकाउंट में अनगिनत रकम देख किसान के उड़े होश, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsBillions of rupees came into the farmer bank account in Hathras

पहले 1800 कटे, फिर खाते में आ गए अरबों रुपये; बैंक अकाउंट में अनगिनत रकम देख किसान के उड़े होश

हाथरस के एक किसान के बैंक अकाउंट अचानक अरबों रुपये आने का मामला सामने आया है। खाते में इतनी बड़ी रकम उसके होश उड़ गए। आनन-फानन में थाने पहुंचकर उसने पुलिस को इस बात की सूचना दी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, हाथरसSun, 4 May 2025 03:03 PM
share Share
Follow Us on
पहले 1800 कटे, फिर खाते में आ गए अरबों रुपये; बैंक अकाउंट में अनगिनत रकम देख किसान के उड़े होश

यूपी के हाथरस से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां सादाबाद तहसील क्षेत्र के नगला दुर्जिया के रहने वाले एक किसान के खाते में अचानक 10 नील 1 खरब 35 अरब 60 करोड़ 13 लाख 95 हजार से अधिक रकम आ गई। इतनी बड़ी रकम देख किसान के होश उड़ गए। दरअसल एक दिन पहले वह अकाउंट से 1800 कटने से परेशान था कि अगले दिन इतने रुपये आ गए। आनन-फानन में थाने पहुंचकर उसने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

गांव नगला दुर्जिया मिढ़ावली का रहने वाले महेंद्र सिंह के बेटे अजीत सिंह पेशे से किसान हैं। अजीत सिंह ने बताया कि 24 अप्रैल को उसके एयरटेल पेमेंट बैंक के खाते से 1800 रुपये की रकम गायब हो गई। किसी शातिर ने इस रकम को खाते से गायब कर दिया लेकिन दूसरे दिन 25 अप्रैल को जब उसने बैलेंस चैक किया तो देखा कि उसके खाते में अनगिनत रकम आ चुकी है। उसने इसकी सूचना मई पुलिस चौकी के अलावा सादाबाद कोतवाली पर दी। उसने बताया कि उसे किसी साइबर अपराधी द्वारा फंसाने की कोशिश की जा रही है। अजीत ने बताया कि उसने इसकी शिकायत एयरटेल पेमेंट बैंक के कस्टमर केयर पर की है, जिसके बाद उसके खाते को फ्रीज कर दिया गया है। साइबर सेल में भी उसने ऑनलाइन शिकायत की है।

ये भी पढ़ें:IIT कानपुर की छात्रा पर FIR दर्ज, ACP मोहसिन खान पर लगाए थे रेप के आरोप
ये भी पढ़ें:दलित महिला की अर्धनग्न लाश हालत में मिली लाश, रेप के बाद हत्या की आशंका

जानकारी के मुताबिक ये अभी स्पष्ट नहीं है कि इतनी बड़ी रकम के पीछे कोई तकनीकी गड़बड़ी है या साइबर ठगों की जालसाजी है। फिलहाल बैंक एकाउंट को फ्रीज कर पुलिस और बैंक मामले की जांच में जुटे हैं। उधर, क्षेत्र में जो भी ये खबर सुन रहा है वह हैरान रह जा रहा है। एयरटेल पेमेंट बैंक की ओर से बताया गया है कि ये एक टेक्निकल इश्यू हो सकता है जिसके कारण इतनी बड़ी रकम खाते में शो हो रही है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है ताकी भविष्य में ऐसी दिक्कतों का सामना न करना पड़े।