मीरापुर में आवारा कुत्तों का आतंक, एक माह में कई लोगों को काट चुके
Muzaffar-nagar News - मीरापुर कस्बे में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। पिछले एक महीने में कई लोगों को कुत्तों ने काटा है। खासतौर पर मौहल्ला मुश्तर्क, मुख्य बाजार, और जाट कालोनी के आसपास ये कुत्ते बच्चों और अकेले...

मीरापुर कस्बे में कुछ समय से आवारा कुत्तों का आतंक छाया हुआ है। आवारा कुत्ते पिछले एक माह में कई लोगों को काट चुके है। कस्बे के मौहल्ला मुश्तर्क,मुख्य बाज़ार, कमलियान,जाट कालोनी व थावर वाली मस्जिद के समीप सड़को पर आवारा कुत्तों का भयंकर आतंक है। आवारा कुत्ते मार्ग से गुजरने वाले बच्चों व अकेले व्यक्ति पर घेरकर हमला कर रहे हैं। पिछले कुछ समय में आवारा कुत्ते कई लोगों को काट चुके है।जिस कारण नागरिक लगातार नगर पंचायत से भी आवारा कुत्तों व बंदरो को पकड़वाने की करते आ रहे हैं। मौहल्ला मुश्तर्क निवासी आरिफ़ कुरैशी की पालतू बिल्ली शनिवार की रात्रि घर से बाहर निकल गयी जिसे आवारा कुत्तों ने मार डाला।
नागरिक अरुण शर्मा,आरिफ कुरैशी,ब्रजपाल चौधरी,नरेश कौशिक,राहुल रस्तौगी,जावेद मेवाती,इरशाद मेवाती,रईसुद्दीन, जीशान शिबली,काजी जियाउर्रहमान, अभिषेक गर्ग आदि ने जिलाधिकारी से आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।