सुदूरवर्ती सारूगड़ा में डाकघर शाखा का शुभारंभ
मुरहू प्रखंड के सारूगड़ा में रविवार को डाकघर शाखा का उद्घाटन समाजसेवी लखन मुंडा ने किया। अब डाक सेवाएं गांव के लोगों के लिए उपलब्ध होंगी। नवनियुक्त शाखा डाकपाल अमृता देवी ने कहा कि डाक विभाग की...

मुरहू, प्रतिनिधि। खूंटी अनुमंडल अंतर्गत मुरहू प्रखंड के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र सारूगड़ा में रविवार को डाकघर शाखा का उद्घाटन समाजसेवी लखन मुंडा ने किया। डाक सेवाएं अब गांव के लोगों की पहुंच में होंगी। नवनियुक्त शाखा डाकपाल अमृता देवी ने कहा कि डाक विभाग की सभी योजनाएं जैसे बचत खाता, आरडी, टीडी, ग्रामीण डाक जीवन बीमा एवं डाक जीवन बीमा को आम लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर डाकघर की शाखा डाकपाल बहालान टूटी, सारुगोरा शाखा डाकपाल अमृता देवी, लक्ष्मण पूर्ति, मोगो पूर्ति, संगी पूर्ति, उअल पूर्ति, बुदआ काण्डुलना, बसंती पूर्ति, अनीषा भेंगरा, अजय कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।