NEET Exam Conducted Successfully in Rudrapur with 2326 Candidates Appearing जिले 2326 अभ्यर्थियों ने दी नीट की परीक्षा, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsNEET Exam Conducted Successfully in Rudrapur with 2326 Candidates Appearing

जिले 2326 अभ्यर्थियों ने दी नीट की परीक्षा

रुद्रपुर में नीट परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। 2386 में से 2326 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जबकि 60 अनुपस्थित रहे। प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे और परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 4 May 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
जिले 2326 अभ्यर्थियों ने दी नीट की परीक्षा

रुद्रपुर। जिले में नीट शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। जिले के 6 केंद्रों पर सुबह से ही अभ्यर्थियों की लंबी कतारें देखी गईं। रविवार को परीक्षा में 2386 में से 2326 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 60 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रशासन ने परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा परीक्षा (नीट) के लिए जिले में कुल छह परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। अभ्यर्थियों की जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी गई। अपराह्न 2 बजे से परीक्षा शुरू हुई और सायं 5 बजे समाप्त हुई। परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रहा।

परीक्षा केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या में अभिभावकों की भीड़ जुटी रही। दोपहर के समय कई स्थानों पर यातायात प्रभावित रहा, हालांकि पुलिस ने यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की थी। परीक्षा देकर निकले कई छात्रों ने कहा कि प्रश्नपत्र संतुलित था और समय प्रबंधन भी ठीक से हो गया। अभिभावकों ने जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं की सराहना की। नीट परीक्षा के लिए बनाये गये 6 परीक्षा केंद्र जिले में नीट परीक्षा के लिए 6 परीक्षा केन्द्र बनाए गए। जिनमें प्रौद्योगिकी विवि नया भवन पंतनगर, प्रौद्योगिकी विवि पुराना भवन पंतनगर, पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय काशीपुर, आईआईएम काशीपुर, पीएमश्री अटल उत्कृष्ट एएनझा राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रपुर और पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय रुद्रपुर में परीक्षा केन्द्र बनाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।