जिले के 14 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा में शांतिपूर्ण हुई नीट यूजी की परीक्षा
दरभंगा जिले में 14 परीक्षा केंद्रों पर नीट यूजी 2025 की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। 7753 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 220 अनुपस्थित रहे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिसमें तीन स्तरीय जांच और...
दरभंगा। जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को नीट यूजी 2025 की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा को लेकर सुबह से ही सभी केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था थी। 11 बजे से ही परीक्षार्थियों की रिपोर्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी। डेढ़ बजे तक प्रवेश दिया गया। 1:45 बजे से प्रश्न पत्र का वितरण शुरू हुआ। इस दौरान सभी केंद्रों पर अधिकारी नजर रखे हुए थे। इस परीक्षा में 7753 परीक्षार्थी शामिल व 220 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान कई केंद्रों पर अभ्यर्थियों की घड़ी व ईयर रिंग उतरवायी गयी। नीट परीक्षा के कोऑर्डिनेटर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य ऋषि रमन ने बताया कि केंद्रों पर सभी अभ्यर्थियों की तीन स्तरीय जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया।
परीक्षार्थियों को एनटीए की ओर से पेन उपलब्ध कराया गया। सभी केंद्रों पर पुलिस प्रशासन की कड़ी चौकसी रही। मजिस्ट्रेट की निगरानी में अभ्यर्थियों की जांच कराई गई। कुछ परीक्षार्थी निर्धारित समय के बाद पहुंचे, जिन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। नीट परीक्षा में इस बार सरकारी स्कूल-कॉलेजों में ही केंद्र बनाया गया था। इसके साथ ही सभी अधिकारी और कर्मी भी सरकारी ही लगाए गए थे। निजी स्तर के किसी भी अधिकारी या कर्मी को इस प्रवेश परीक्षा में ड्यूटी नहीं दी गई थी। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों को पर्यवेक्षक बनाया गया था। जानकारी के अनुसार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के 24 वरिष्ठ शिक्षकों को ऑब्जर्वर बनाया गया था। उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों का गहन निरीक्षण किया। परीक्षा का आयोजन अपराह्न दो से शाम पांच बजे तक हुआ। इस परीक्षा के लिए 350 वीक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया था। नीट यूजी 2025 की परीक्षा को लेकर इस बार व्यापक निर्देश जारी किए गए थे। अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर परीक्षा में बैठने से तीन साल तक के लिए रोक लगाने के आदेश को लेकर परीक्षार्थियों को काफी सतर्क देखा गया। परीक्षा शुरू और खत्म होने के दौरान परीक्षा केंद्रों के आसपास ट्रैफिक जाम हो गया था। हालांकि वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने मशक्कत कर जाम खत्म कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।