Woman Abducted in Narayanpur Rescued After Two Days Suspicious Statements अपहृत महिला दो दिन बाद बरामद, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsWoman Abducted in Narayanpur Rescued After Two Days Suspicious Statements

अपहृत महिला दो दिन बाद बरामद

नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र की एक महिला की दो दिन बाद बरामदगी हुई है। महिला ने बताया कि वह 2 मई को बैंक से पैसे निकालने गई थी, जहां एक महिला और युवक ने उसे कार में बिठाकर लौरिया ले गए और 70...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 5 May 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
अपहृत महिला दो दिन बाद बरामद

नरकटियागंज। शिकारपुर थाना क्षेत्र के चानकी पिपरा गांव की अपहृत महिला की बरामदगी दो दिन बाद सहोदरा थाना क्षेत्र से हुई है। प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि अपहृत महिला को बयान के लिए न्यायालय भेजा गया है। बयान के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा। महिला ने पुलिस को बताया है कि दो मई को वह अपने घर से रुपए निकालने पीएनबी बैंक नरकटियागंज में आई थी। गांव की ही एक समूह चलाने वाली महिला उसे कार में बिठा कर लौरिया ले गयी। उसके साथ कार में एक युवक भी था। लौरिया में ही बैंक से निकाले गए 70 हजार रुपए उससे छीन लिया।

रात में लाकर उसे सुनसान जगह पर छोड़ दिया गया। सुबह में गौनाहा पुलिस उसे अपने साथ लेकर चली गयी। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला का बयान संदेहास्पद लग रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।