India Prepared for Strong Response to Pahalgam Attack PM Modi Grants Military Authority आतंकियों के आका को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब : मंत्री, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsIndia Prepared for Strong Response to Pahalgam Attack PM Modi Grants Military Authority

आतंकियों के आका को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब : मंत्री

मुजफ्फरपुर में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेना को पहलगाम हमले का माकूल जवाब देने के लिए खुली छूट दे दी है। कार्रवाई का तरीका और समय सेना खुद तय करेगी। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 5 May 2025 12:14 AM
share Share
Follow Us on
आतंकियों के आका को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब : मंत्री

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। देश पहलगाम हमले का माकूल जवाब देने के लिए तैयार है। इसके लिए सेना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुली छूट दे दी है। अब सेना को कार्रवाई का तरीका ओर समय तय करना है। उचित समय देखकर ऐसी कार्रवाई की जाएगी, जो आनेवाले दिनों में मिसाल बनेगी। रविवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे केंद्रीय समाज कल्याण एवं अधिकारिता मंत्री बीएल वर्मा ने ये बातें कहीं। वे स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मंत्री वर्मा सकरा स्थित एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस दौरान वे कुछ देर के लिए परिसदन में रूके थे।

उन्होंने कहा कि कार्रवाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार में मिथिला की धरती से ही बिगुल फूंक दिया था। अब कठोर कार्रवाई का वक्त आ चुका है। इसके लिए आंतकियों के आका पाकिस्तान को जवाब दिया जाएगा। आंतकियों को घर में घुस कर नेस्तानाबूद कर दिया जाएगा। पहले भी हम ऐसा करते रहे हैं। उरी, पठानकोट और पुलवामा के बाद हमने सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर न केवल अपनी ताकत से दुनिया को परिचित कराया था, बल्कि आतंक को लेकर हमारी जीरो टोलरेंस की नीति से भी अवगत करा दिया था। हम अब भी उसी नीति पर कायम हैं। हमने पहले ही पाकिस्तान को कूटनीतिक मोर्चे पर कई बार मात दी थी। अब सामरिक तौर पर उसकी औकात बतायी जाएगी। कहा कि पहले से बुरे हालातों से गुजर रहा पाकिस्तान नई मुसीबत से खौफजदा है। मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा, पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।