Shiv Guru Computer Center Conducts Main Exam for One-Year ADC Diploma Course डिप्लोमा की परीक्षा में शामिल हुए 93 बच्चे, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsShiv Guru Computer Center Conducts Main Exam for One-Year ADC Diploma Course

डिप्लोमा की परीक्षा में शामिल हुए 93 बच्चे

डिप्लोमा की परीक्षा में शामिल हुए 93 बच्चे

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 5 May 2025 05:14 AM
share Share
Follow Us on
डिप्लोमा की परीक्षा में शामिल हुए 93 बच्चे

बड़हिया,एक संवाददाता नगर के कोठारी चौक पर स्थित शिव गुरु कंप्यूटर सेंटर सह शिवा इंफोटक कोचिंग सेंटर में रविवार को एक वर्षीय (एडीसीए) डिप्लोमा कोर्स का मुख्य परीक्षा आयोजित किया गया। संस्थान के निदेशक उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कुल 93 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सत्र 2024-25 के लिए आयोजित इस परीक्षा में परीक्षा नियंत्रक के रूप में शीतल कुमारी, मुस्कान कुमारी, कशिश कुमारी, अनंत कुमार, खुशी कुमारी आदि कार्यरत रहे। इस संबंध में निदेशक उमाशंकर सिंह ने बताया कि संपन्न हो रहे परीक्षा के अंतर्गत समावेशित विषय कम्प्यूटर फंडामेंटल, ऑपरेटिंग, एकाउंटिंग, डिजाइनिंग आदि कोर्स से संबंधित छात्र शामिल हैं।

जिनके माध्यम से बच्चे किसी भी सरकारी व निजी संस्थानों बैंकिंग, रेलवे आदि सेक्टर में क्लर्क के पद को पा सकते हैं। बच्चो को रोजगार परक शिक्षा देने की मुहिम के साथ लगातार ही आगे बढ़ रहे शिव गुरु कम्प्यूटर सेंटर का उद्देश्य बच्चो को कौशल और अनिवार्य तकनीकी शिक्षा से संपन्न करना है। संस्था से जुड़कर सैकड़ो छात्र छात्रा वर्तमान में सरकारी निजी सेक्टर में सेवा प्रदान कर रहे हैं। उमाशंकर सिंह ने बताया कि फाइनल परीक्षा का परिणाम जून के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। तत्पश्चात कार्यक्रम आयोजित कर समारोह पूर्वक छात्र छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।