11 से केआरके मैदान में सात दिवसीय फुटबॉल महासंग्राम
11 से केआरके मैदान में सात दिवसीय फुटबॉल महासंग्राम

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहर के बीचो-बीच नया बाजार स्थित केआरके मैदान में 11 मई से सात दिवसीय राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। युवा फुटबॉल एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित सात दिवसीय फुटबॉल महासंग्राम में राज्य के कई जिलों के टीम शामिल होंगे। बालदेव प्रसाद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के नाम से आयोजित प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है जिसमें विशेष रूप से मैदान का समतलीकरण कार्य शामिल है। युवा फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद गौतम कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में बक्सर, मोतिहारी, पटना, सिलीगुड़ी, आसनसोल, पूर्व मध्य रेलवे वर्द्धमान सहित कई अन्य टीम खेलने के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दिया है।
टूर्नामेंट की सफलता के लिए आयोजन समिति की ओर से युद्ध स्तर पर हर संभव तैयारी जारी है। आयोजन समिति सचिव हिमांशु कुमार ने बताया कि युवा फुटबॉल एसोसिएशन का ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व और आकर्षक आयोजन किया जाएगा। यह टूर्नामेंट भव्य एवं ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा इस मैच में खेल एवं खिलाड़ियों का शानदार एवं रोमांचक मुकाबले जिले वासियों को देखने को मिलेगा। फुटबाल टूर्नामेंट की सफल आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। जिसमें आवासान, भोजन ,ग्राउंड मेंटेनेंस, स्वागत, मेडिकल सहित अन्य आवश्यक कमेटि का गठन किया गया है। सभी मैच बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के तरफ से आए रेफरी के द्वारा आयोजित कराए जाएंगे। जबकि मैच कमिश्नर के रूप में नवल कुमार एवं जुलू बनर्जी को नियुक्त किया गया है। समापन 18 मई को होगा। टूर्नामेंट में विदेश से आए खिलाड़ी भी भाग लेंगे। जिसके चलते यह मैच अपने आप में अनोखा एवं अभूतपूर्व माना जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।