Father and Two Sons Arrested in Banned Cough Syrup Smuggling in Shambhugan प्रतिबंधित कोरेक्स तस्करी मामले में पिता एवं दो पुत्र गिरफ्तार, सीओ ने घर किया सील, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsFather and Two Sons Arrested in Banned Cough Syrup Smuggling in Shambhugan

प्रतिबंधित कोरेक्स तस्करी मामले में पिता एवं दो पुत्र गिरफ्तार, सीओ ने घर किया सील

शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता थाना क्षेत्र के गुलनी गांव में प्रतिबंधित कोरेक्स

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाMon, 5 May 2025 05:41 AM
share Share
Follow Us on
प्रतिबंधित कोरेक्स तस्करी मामले में पिता एवं दो पुत्र गिरफ्तार, सीओ ने घर किया सील

शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता थाना क्षेत्र के गुलनी गांव में प्रतिबंधित कोरेक्स की तस्करी करने के मामले में पिता एवं दो पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बीते शनिवार की रात आरोपी के ठिकाने से सौ बोतल कोरेक्स कफ सिरप पुलिस ने जब्त कर लिया। इस मामले में पप्पू सिंह , पुत्र बबलू सिंह एवं डब्लू सिंह के खिलाफ प्रतिबंधित कफ सिरप विक्री करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर बांका जेल भेज दिया है। साथ ही इस घटना में सीओ जुगनू रानी ने पप्पू सिंह के घर को भी सील कर दिया है। थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि आरोपी पप्पू सिंह के मकान के जिस घर में कप सिरप बरामद किया गया है , उस घर को सील कर दी गई है।

इसकी गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है। बताया कि पिछले कई दिनों से नशीले पदार्थों का तस्करी करने की सूचना थी । शनिवार की शाम जब घर पर छापेमारी अभियान चलाया तो पप्पू सिंह और पुत्र बबलू फरार हो गया । किसी तरह डब्लू सिंह को दबोचा गया । रविवार को जब घर सील करने पहुंचे तो मुख्य आरोपी दोनों पिता - पुत्र को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में रविवार को बांका भेज दिया गया है। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के अलावा अवर निरीक्षक सुभाष चंद्र मिश्र , मोहम्मद शहजाद सहित पुलिस के अन्य जवान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।