अवैध रूप से बिजली जलाने के मामले में पांच पर हुई प्राथमिकी दर्ज
अवैध रूप से बिजली जलाने के मामले में पांच पर हुई प्राथमिकी दर्जअवैध रूप से बिजली जलाने के मामले में पांच पर हुई प्राथमिकी दर्जअवैध रूप से बिजली जलाने

जामा प्रतिनिधि। जामा थाना क्षेत्र में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता नितेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर विभिन्न गांव में शनिवार को छापेमारी की गयी। जिसमें अमलाचातर गांव में छापेमारी के दौरान श्याम सुंदर साह को मीटर से बाईपास तार जोड़कर दुकान में उपयोग करते पाया गया। विभाग द्वारा 16350 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं छैलापाथर गांव में छापेमारी के दौरान सिराज अंसारी पर 10500, हसन अंसारी पर 16350 एवं तालिब अंसारी पर 10550 रुपये का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज किया गया है। साथ ही बेदिया गांव के प्रदीप मंडल पर भी 10500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
सभी आरोपियों पर भारतीय विद्युत अधिनियम के सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। छापेमारी दल में कनीय अभियंता के अलावे विद्युत कर्मी बिनोद कुमार सारणी, भोला प्रसाद, रामदेव दास सहित पुलिस के जवान मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।