सरयू नदी में पांच डूबे, एक की हुई मौत
Santkabir-nagar News - धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के दक्षिण सरयू नदी में

धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के दक्षिण सरयू नदी में रविवार को स्नान करते समय डूब रही एक बालक को बचाने के प्रयास में पांच लोग डूबने लगे। नदी में डूब रही बहन को बचाने के लिए गए एक किशोर की मौत हो गई। अन्य चार को बचा लिया गया। सभी लोग रामपुर दक्षिणी के तिलहा टोला के निवासी हैं। सूचना पर पहुंची धनघटा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। थाना क्षेत्र के रामपुर दक्षिणी के तिलहा टोला निवासी गीता (35) पत्नी हरिराम निषाद अपने साथ अपने ही परिवार के पुष्पा (19) पुत्री रामपियारे निषाद, मीना (18) पुत्री बलिराम निषाद, करीना (17) पुत्री बलिराम निषाद, सनी (14) पुत्र बलिराम निषाद एवं सुन्दरम (12) पुत्र हरिराम को लेकर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के दक्षिण सरयू नदी में स्नान करने के लिए गई हुई थी।
स्नान करने के दौरान उसका बेटा सुंदरम पुत्र हरिराम नदी में डूबने लगा जिसे देख साथ गई मीना व पुष्पा बचाने के लिए दौड़ पड़ी परंतु वे भी पानी में डूबने लगी। उन दोनों को भी डूबता देख बाहर खड़े सनी से रहा नहीं गया। बहन को बचाने के लिए वह भी नदी में कूद पड़ा और वह भी गहरे पानी में चला गया और डूब गया। वहीं पर स्नान कर रही गोरखपुर जिले के रापतपुर गांव निवासी 40 वर्षीय किरण पत्नी नंदलाल भी बचाने का प्रयास करने लगी और नदी में डूबने लगी। चारों तरफ चीख पुकार मच गई। वहां पर नहाने आए लोगों में से कुछ लोगों ने साहस दिखाते हुए डूब रहे लोगों को बचाने का प्रयास शुरू कर दिया। इसी बीच गीता ने दो साड़ियों को जोड़कर नदी में फेंका जिसके सहारे वहां पर मौजूद लोगों ने नदी से एक-एक करके चार लोगों को बाहर निकलवाया और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैंसर बाजार भेज दिया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद किरण की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया स्थिति में सुधारने आने पर उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। वही किशोर के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा, उप जिलाधिकारी धनघटा, तहसीलदार धनघटा व थानाध्यक्ष धनघटा फोर्स एवं स्थानीय गोताखोरों के साथ पहुंच गए। डूबे किशोर की तलाश में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद 14 वर्षीय किशोर शनि का शव बरामद हुआ। जिसकी सूचना जैसे ही गांव में पहुंची पूरे गांव में कोहराम मच गया। धनघटा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा भर कर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रियम राजशेखर पांडेय ने बताया कि नदी से शनि के शव को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।