करंट से बुजुर्ग की मौत,परिजनों में कोहराम
इनरवा गांव में रविवार को एक व्यक्ति रामजी साह (65) की करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों ने बिजली काटकर उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। उसे नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां...
Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 5 May 2025 12:08 AM

इनरवा । थाना क्षेत्र के इनरवा गांव में रविवार को घर में बिजली का काम करने के दौरान करंट लगने से रामजी साह (65) की मौत हो गयी। करंट लगने की जानकारी मिलने पर परिजनों ने बिजली काट कर उसे बचाने का प्रयास किया। तबतक उसकी मृत्य हो चुकी थी। हालांकि परिजन उसे इलाज के लिये आनन-फानन में इनरवा स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इनरवा पंचायत के मुखिया रामदेव भगत ने घटना की पुष्टि की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।