Monkeypox Patient s Family Quarantined in Deoria Health Officials Conduct Check-up लखनऊ से आई डॉक्टरों की टीम ने मंकीपाक्स रोगी के परिजनों का जाना हाल, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsMonkeypox Patient s Family Quarantined in Deoria Health Officials Conduct Check-up

लखनऊ से आई डॉक्टरों की टीम ने मंकीपाक्स रोगी के परिजनों का जाना हाल

Deoria News - देवरिया में, लखनऊ से आई चिकित्सकों की टीम ने मंकीपाक्स रोगी के परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। रोगी को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और परिजनों को क्वारंटाइन किया गया है। स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 4 May 2025 11:10 AM
share Share
Follow Us on
लखनऊ से आई डॉक्टरों की टीम ने मंकीपाक्स रोगी के परिजनों का जाना हाल

देवरिया, निज संवाददाता। लखनऊ से आई चिकित्सकों की तीन सदस्यीय टीम ने शनिवार को बनकटा के पचरुखिया पहुंचकर मंकीपाक्स रोगी के परिजनों का स्वास्थ्य की जानकारी ली। रोगी को बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने परिजनों को क्वारंटाइन कर दिया है। इनके खाने पीने के सामान उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी प्रधान व एडीएओ पंचायत को सौंपी गई है। लखनऊ से स्वास्थ्य विभाग की डॉ. अंकुश शुक्ला, डॉ. राहुल वर्मा, डॉ. अंकिता सिंह की तीन सदस्यीय टीम सुबह जिला मुख्यालय पहुंची। यहां से बीबीडी नोडल अधिकारी डॉ. हरेंद्र कुमार से मिली। नोडल अधिकारी औरइपिडेमियोलाजिस्ट राजीव भूषण पाण्डेय, डाटा मैनेजर रविजीत सिंह व रैपिड रिस्पांस टीम को साथ लेकर तीनो चिकित्सक बनकटा क्षेत्र के पचरुखिया गांव पहुंचे।

यहां पर मंकीपाक्स रोगी के बाहर बैरिकेट्स के पास रोगी के परिजनों को बुलाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। टीम के सदस्य कुछ देर रुककर वापस चले गए। वहीं युवक का बाबा राघव दास मेडिकल कालेज गोरखपुर के संक्रामक रोग विभाग के आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है। उसकी हालत ठीक है। दुबई में कमाने गया था रोगी मंकीपाक्स का रोगी युवक 14 मई 2024 को कमाने के लिए दुबई गया था। वहां पर एक कंपनी में काम करता था। बीते सप्ताह बुखार होने पर उसने स्थानीय अस्पताल में दिखाया। जांच में मंकीपाक्स के लक्षण मिलने पर उसे दुबई प्रशासन ने भारत डिपोर्ट कर दिया। इसके बाद युवक बस से सलेमपुर और फिर आटो से घर पहुंच गया। वहीं दुबई प्रशासन से मंकीपाक्स का रोगी भेजे जाने की जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूल गए। युवक के घर पहुंचने के चार दिन बाद 30 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग की टीम पचरुखिया पहुंचकर रोगी को लाकर शाम छ: बजे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। यहां पर सीएमएस डॉ. एचके मिश्र की देखरेख में विशेषज्ञों ने रोगी का परीक्षण दिया। प्राथमिक उपचार के बाद उसी रात 10:30 बजे बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर भेज दिया गया। वहां रोगी का इलाज चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।