Confusion Over Land for Hanuman Temple Corridor in Prayagraj Army Demands Land Near Nehru Park नेहरू पार्क के पास सेना को जमीन देने पर असमंजस, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsConfusion Over Land for Hanuman Temple Corridor in Prayagraj Army Demands Land Near Nehru Park

नेहरू पार्क के पास सेना को जमीन देने पर असमंजस

Prayagraj News - प्रयागराज में हनुमान मंदिर कॉरिडोर के लिए सेना को नेहरू पार्क के पास जमीन देने पर असमंजस है। सेना ने भूमि की मांग की है, जबकि प्रयागराज विकास प्राधिकरण निर्णय नहीं ले पा रहा है। बैठक में रक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 4 May 2025 11:15 AM
share Share
Follow Us on
नेहरू पार्क के पास सेना को जमीन देने पर असमंजस

प्रयागरा। संगम क्षेत्र में निर्माणाधीन हनुमान मंदिर कॉरिडोर के लिए ली गई भूमि के बदले सेना को नेहरू पार्क के पास जमीन देने पर असमंजस की स्थिति बन गई है। सेना नेहरू पार्क के पास जमीन मांग रही है और प्रयागराज विकास प्राधिकरण सैन्य क्षेत्र के पास अपनी भूमि देने पर निर्णय नहीं ले पा रहा है। पीडीए प्रशासन अभी भी नेहरू पार्क के पास सेना को जमीन देने पर विचार कर रहा है। हालांकि कॉरिडोर का निर्माण शुरू होने के पहले संगम क्षेत्र में जमीन के बराबर कीमत की जमीन सेना को देने की बात कही गई थी। भूमि के बदले बराबर कीमत की जमीन नहीं मिलने पर सेना ने मंदिर कॉरिडोर का निर्माण रुकवा दिया था।

कॉरिडोर के साथ सेना की भूमि पर होने वाले अन्य निर्माण रुकवाए गए। इसके बाद सामान्य प्रशासन, पीडीए और रक्षा अधिकारियों की शुक्रवार को मीटिंग हुई। मीटिंग में रक्षा अधिकारियों को भूमि के बदले बराबर कीमत की जमीन शीघ्र देने का आश्वासन दिया गया तो कॉरिडोर समेत रोके गए सभी काम फिर से शुरू करने की अनुमति मिल गई। बताया जा रहा है कि नेहरू पार्क के पास सेना को जमीन मिल सकती है। शहर में पीडीए की यही जमीन ऐसी है, जो सैन्य भूमि के पास है। इस भूमि का सेना उपयोग कर सकती है। बैठक में मौजूद रहे रक्षा अधिकारी ने नेहरू पार्क के पास जमीन मिलने की बात कही, लेकिन पीडीए के अधिकारी इससे इनकार कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।