बागपत : दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर लूट की कोशिश, चालक से की मारपीट
Bagpat News - बागपत में हाईवे पर एक ट्रक चालक हजारी प्रसाद के साथ दो युवकों ने लूट का प्रयास किया। जब लूट में विफल रहे, तो उन्होंने चालक के साथ मारपीट की और भाग गए। घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।...

बागपत। हाईवे पर चालक से लूट की कोशिश और मारपीट की सूचना से हड़कंप मच गया। घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान में जुट गई है। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे स्थित यूपीसीडा के मुख्य गेट के पास शनिवार देर रात आइस फैक्ट्री से बर्फ लेकर दिल्ली जा रहे ट्रक चालक हजारी प्रसाद से बाइक सवार दो युवकों ने ट्रक रुकवाकर लूट का प्रयास किया। लूट में विफल होने पर आरोपी चालक के साथ मारपीट कर फरार हो गए। चालक ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी फैक्ट्री संचालक और कर्मचारियों को दी।
आइस फैक्ट्री के संचालक गोविंद शर्मा ने घटना से इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान का प्रयास शुरू कर दिया है। फैक्ट्री संचालक गोविंद शर्मा ने पुलिस से क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की। वहीं, निवाड़ा चौकी इंचार्ज सत्यम जांघला ने इस घटना को मामूली कहासुनी को लेकर मारपीट करने का मामला बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।