बच्चों में नेतृत्व कौशल का विकास होना जरूरी
Gangapar News - अलंकरण समारोह हंडिया। सेंट थॉमस स्कूल में वर्तमान शैक्षिक सत्र के लिए छात्र-छात्राओं में
सेंट थॉमस स्कूल में वर्तमान शैक्षिक सत्र के लिए छात्र-छात्राओं में नेतृत्व कौशल और उनके अन्तःनिहित गुणों एवं क्षमताओं को विकसित करने के उद्देश्य से विद्यालय मंत्रिमंडल के स्थापना समारोह में नवनियुक्त पदाधिकारियों के लिए अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायाधीश, ग्राम न्यायालय हण्डिया मनोज कुमार भास्कर को विद्यालय बैंड समूह द्वारा गार्ड ऑॅफ ऑनर तथा विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रार्थना गीत दि लीटिल गार्डिंग लाइट ऑफ माइन, असतो मां सद्गमय, विद्यालय गान एवं अनेक अन्य गीतों व संस्कृतिक प्रस्तुतियों के पश्चात विद्यालय मंत्रिमण्डल के सदस्यों को मुख्य अतिथि के द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
हेड ब्वाय आदर्श श्रीवास्तव, हेड गर्ल संस्कृति सिंह, स्पोर्ट कैप्टन प्रांजल शर्मा, सांस्कृतिक प्रमुख राधिका गुप्ता, डिसप्लिन इंचार्ज साबिर खान, डिसप्लिन इंचार्ज आरूषी श्रीवास्तव, प्रार्थना प्रमुख अंदलीब फातिमा, रेड बैरिल, ब्लू डायमण्ड, ग्रीन एमरल्ड एवं यलो सफॉयर हाउस के कैप्टन- हरिओम पाण्डेय, ऋषभ सिंह जादौन, सत्यम साहू, तनय गुप्ता, वाइस कैप्टन सत्यम यादव, ऋषभ देव, परमिता गुप्ता, अत्शल केसरी सहित अन्य अनेक नव-नियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि विद्यालय प्रशासन द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को वे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाएंगे। मुख्य अतिथि तथा विद्यालय प्रशासन की ओर से नव नियुक्त पदाधिकारियों को बैच, शैशे एवं वस्त्रपट आदि देकर अलंकृत किया गया। मुख्य अतिथि ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाए देते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं में नेतृत्व कौशल और उनकी अन्तःनिहित क्षमताओं के सर्वांगीण विकास सहित उनकी चहुमुखी प्रतिभा निखारने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए। इस मौके पर निदेशक वीके रेज़ी, प्रबंधक टीना रेजी, प्रधानाचार्य जिजो अब्राहम, समन्वयक रेम्या गिरीश, एलिशा प्रकाश, मो इरशाद, गर्विता राणा, नीरज सिंह, पंकज पाण्डेय, सर्वेश पाण्डेय, अनूप गुप्ता, राधेश्याम यादव, गिरीश चन्द्र मिश्र आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।