जमीन के विवाद में मारपीट, चार घायल, चार पर केस
Gangapar News - मांडा। जमीन के विवाद में चार आरोपियों ने एक महिला सहित चार को पीटकर घायल

जमीन के विवाद में चार आरोपियों ने एक महिला सहित चार को पीटकर घायल किया। पीड़ित के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के कपरकुचवा गाँव निवासी ओम नारायण शर्मा ने थाने में तहरीर दी कि जमीन के विवाद में उनके गांव के ही राजेश शर्मा, प्रकाश नारायण शर्मा, शैलेंद्र शर्मा व कृष्ण मुरारी शर्मा गालियाँ देते हुए उनको पीटने लगे। शोरगुल सुनकर उनके परिवार के कृष्ण मुरारी शर्मा, अनुज शर्मा और पूजा शर्मा जब बीच बचाव के लिए आये, तो आरोपियों ने उन लोगों को भी पीटकर घायल कर दिया।
सभी घायलों की डाक्टरी जांच व इलाज मांडा सीएचसी में की जा रही है। तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।