लोक अदालत: मुकदमों के निपटारे में वकीलों से सहयोग की अपील
पूर्णिया में 10 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए वकीलों की बैठक हुई। बैठक में अदालती मामलों के निपटारे के लिए सहयोग देने की अपील की गई। सचिव सुनील कुमार ने कहा कि जिन पक्षकारों को नोटिस नहीं...

पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि। आगामी 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में मुकदमें के निपटारे को लेकर बार एसोसिएशन पूर्णिया के वकीलों के साथ बैठक की गई। इस दौरान उनसे अदालती कामों पर सहयोग की अपील के साथ कई मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। यह बैठक प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष कन्हैयाजी चौधरी के निर्देश पर सचिव सुनील कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सचिव ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन में सहयोग प्रदान करने की बात कहीं। इस पर सभी वकीलों ने अपनी सहमति जतायी और सहयोग का भरोस दिलाया।
सचिव ने कहा कि जिन पक्षकारों को नोटिस प्राप्त नहीं होता है और वे भी मुकदमों का समझौते के आधार पर निपटारा कराना चाहते हैं तो उनके मामलों का भी निपटरा होगा। यह राष्ट्रीय लोक अदालत व्यवहार न्यायालय पूर्णियों के साथ-साथ अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय, बनमनखी, धमदाहा एवं बायसी में भी आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें शमनीय आपराधिक मामले, एनआई एक्ट, बैंक ऋण, मोटर दुर्घटना, श्रम विवाद, बिजली,पानी बिल, वैवाहिक विवाद (तलाक को छोड़कर) भूमि अधिग्रहण, वेतन, पेंशन, उपभोक्ता, राजस्व अन्य दीवानी वादों का समझौते के आधार पर निपटारा किया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी, सचिव सुमनजी प्रकाश, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश भारती, अधिवक्ता मनोज कुमार, रणजीत कुमार चौधरी, किशोर कुमार पाठक, सुबोध कुमार झा, फहीम अहमद, बादल कुमार पासवान, मोनाजिर हुसैन, नवेन्दु कुमार निराला, राम नारायण यादव आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।