Women Empowerment Initiatives in Bihar Livelihood Programs and Success Stories महिलाओं ने 12 वीं पास लड़कियों के लिये लैपटॉप की रखी मांग , Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsWomen Empowerment Initiatives in Bihar Livelihood Programs and Success Stories

महिलाओं ने 12 वीं पास लड़कियों के लिये लैपटॉप की रखी मांग

बिहार के मुंगेर जिले में अमैया पंचायत के पंचायत भवन में महिलाओं के लिए संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। महिलाओं ने विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 4 May 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
महिलाओं ने 12 वीं पास लड़कियों के लिये लैपटॉप की रखी मांग

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। असरगंज प्रखंड की अमैया पंचायत के पंचायत भवन गोरहो में कमल जीविका महिला ग्राम संगठन के क्षेत्र में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामुदायिक समन्वयक अनुपम कुमार ने महिला संवाद कार्यक्रम का संचालन किया किया। कार्यक्रम में बिहार सरकार द्वारा महिलाओं के लिए संचालित योजना के बारे में एलईडी के माध्यम से फिल्म दिखाया गया। इसके बाद सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थी के द्वारा अनुभव साझा किया। गुलिया बेगम, आरजू आरा, रूबी खातून, नेहा खातून ने प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभ मिलने, महलुमा खातून, मुन्नी खातून, एवं सायना परवीन को साइकिल योजना का लाभ, मुमताज को सतत जीविकोपार्जन योजना का लाभ, सितारा को शौचालय योजना का लाभ, मिलने से खुशी व्यक्त की गई एवं उक्त सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

इसके बाद सभी लोगों के द्वारा क्षेत्र हित को देखते हुए कुछ आकांक्षाएं भी व्यक्त की गई। हवेली खड़गपुर में नाकी पंचायत एवं तेलियाडीह पंचायत में प्रेरणा जीविका महिला ग्राम संगठन और लक्ष्मीबाई जीविका महिला ग्राम संगठन में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं ने जमकर शिरकत की। ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा शुरू की गई इस पहल से महिलाएं अब गांव-समाज के विकास के लिए अपनी आवाज बुलंद कर रही है|। टेटिया बंबर के टेटिया पंचायत के फरसा गांव के अमृत जीविका महिला ग्राम संगठन के क्षेत्र में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संवाद रथ के माध्यम से बिहार सरकार की ओर से चलाए जा रहे योजनाओं के बारे विस्तार से बताया गया। उसके बाद निकिता कुमारी ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि जीविका से जुड़ने से पहले हमलोग सिर्फ घर के काम तक सीमित थे, आज जीविका में जुड़ने के हम लोग आगे आए है। पहले मेरी सास समूह से जुड़ी थी समूह के द्वारा ही उनको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से बीमा कराया गया और सास के मृत्यु उपरांत 2 लाख रुपया परिवार को मिला है। भले ही पैसे से व्यक्ति को भुलाया नहीं जा सकता है, लेकिन उस पैसे से उनके आश्रित बच्चे को कुछ सहारा मिला। शीला देवी ने अनुभव बताया कि सरकार द्वारा आरक्षण लाभ के तहत वे आज अपने वार्ड में वार्ड सदस्य के पद पर चयनित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।