महिला को बंधक बनाकर लुटपाट
गांडेय थाना क्षेत्र के मेदनीसारे गांव में एक महिला को बंधक बनाकर उसके घर में लूटपाट की गई। भुक्तभोगी महावती हेम्ब्रम ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। आरोपी अनुराज हांसदा और सुशील किस्कू ने उसके घर में...

गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय थाना क्षेत्र के मेदनीसारे गांव में एक महिला को बंधक बनाकर उसके घर में लुट- पाट की घटना को अंजाम दिया गया है । शनिवार की देर शाम को भुक्तभोगी महावत्ती हेम्ब्रम ने गांडेय थाना में आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग किया है । थाना में दिए आवेदन के अनुसार मेदनीसारे गांव निवासी महावती हेम्ब्रोम शुक्रवार रात को अपने घर पर थी, रात्रि करीब दस बजे मेदनीसारे गांव निवासी अनुराज हांसदा एवं सुशील किस्कू उसके घर का छप्पर फाड़कर घर घुस गए तथा चाकु गर्दन पर रखकर चुप रहने की धमकी दिया तथा फोन कर 5-6 लड़के को बुला लिया तथा अंदर से दरवाजा खोल दिया तथा सभी ने घर में रखा बक्सा से जेवरात, कांसा का थाली , गिलास एवं कटोरी समेत 52 हजार रुपए नगदी लेकर भाग गए।
घटना को लेकर शनिवार को मेदनीसारे पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया । पंचायत में दोनों युवकों को बुलाया गया मगर दोनों युवक नहीं आए । पुनः महिला के द्धारा थाना में आवेदन दिया गया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।