किजपा कार्यकर्ताओं ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, मुकदमा वापस लेने की मांग
गिरिडीह में किसान जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर तिसरी अंचल में शांतिपूर्वक धरने पर बैठे निर्दोष कार्यकर्ताओं पर दर्ज झूठे मुकदमे को वापस लेने की मांग की। कार्यकर्ताओं...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। किसान जनता पार्टी से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ता शनिवार को गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के आवास पहुंचे और एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से तिसरी अंचल में शांतिपूर्ण धरने पर बैठे निर्दोष कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए झूठे मुकदमे को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की गई। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने उल्लेख किया कि वे 10 अप्रैल से तिसरी अंचल कार्यालय में रजिस्टर 2 की प्रमाणित प्रति की मांग को लेकर शांतिपूर्वक धरना दे रहे थे। इसके बावजूद 28 अप्रैल को एक सुनियोजित षड़यंत्र के तहत अंचलाधिकारी द्वारा निजी गुंडों से हमला करवाया गया और बाद में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर माहौल को और भयावह बना दिया गया।
इसके बाद तिसरी थाना कांड संख्या 32/2025 के तहत एक झूठा मुकदमा भी दर्ज किया गया, जो पूरी तरह से दुर्भावनापूर्ण है। कार्यकर्ताओं ने यह भी बताया कि इस मामले में नाम दर्ज न होने के बावजूद पुलिस द्वारा रात में घरों में जाकर दरवाजा पीटना, गाली-गलौज करना और परिवार के सदस्यों को डराना-धमकाना जारी है। इससे महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे मानसिक तनाव में हैं। किजपा ने एसपी से मांग की है कि निर्दोष कार्यकर्ताओं पर दर्ज झूठा मुकदमा तुरंत वापस लिया जाए और इस पूरे षड़यंत्र की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के क्रम में अन्ना मुर्मू, बड़की किस्कू, दहनी देवी, विजय सिंह, मुकेश राय, जोसिल मरांडी एवं अन्य लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।