बिजली चोरी मामले में पांच लोगों पर केस
पुरैनी विद्युत आपूर्ति प्रशाखा की टीम ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। छापेमारी में कई लोगों को अवैध बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया, जिनमें वासुदेव लाल, मो. सुफरान, प्रवीण कुमार और पप्पू...

पुरैनी, संवाद सूत्र। पुरैनी विद्युत आपूर्ति प्रशाखा टीम ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। विद्युत कनीय अभियंता मुकेश कुमार ने कई मानव बल के साथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सपरदह वार्ड 2 निवासी वासुदेव लाल घरेलू परिसर में अवैध बिजली का उपयोग करते पकड़े गए। वार्ड आठ निवासी मो. अली के पुत्र मो. सुफरान उर्फ बंटी के घरेलु परिसर की जाँच की गयी। जांच के दौरान बकाया राशि जमा किए बिना अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया। तिरासी बाबा स्थान के समीप प्रवीण कुमार अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करते पकड़े गए।
उसी पंचायत के तिरासी वार्ड 11 निवासी पप्पू साह के घरेलू परिसर में जांच के दौरान अवैध तरीके से बिजली चोरी करते पकड़े गए। औराय पंचायत के वार्ड तीन निवासी पंकज शर्मा के घरेलू परिसर की जांच में बिजली चोरी करते पकड़ गया। विघुत कनयी अभियंता मुकेश कुमार ने बताया वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में बकाया राशि जमा नहीं किए जाने से बिजली कनेक्शन हटाया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।