नया वक्फ कानून नहीं, संविधान पर हमला : पप्पू यादव
-फोटो : 42 : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के खिलाफ देशभर में उठ रही आवाजों के बीच आज पूर्णिया और अररिया में दो बड़े शां

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के खिलाफ देशभर में उठ रही आवाजों के बीच आज पूर्णिया और अररिया में दो बड़े शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों और जनसभाओं का आयोजन हुआ, जिसमें सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभा को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, “यह वक्फ पर हमला नहीं, बल्कि संविधान पर हमला है। वक्फ केवल बहाना है, असली मंशा इस देश में मनुस्मृति को लागू करना है। ये लोग धार्मिक भावनाओं को भड़काकर देश के गरीब, पिछड़े, दलित, आदिवासियों को गुलाम बनाना चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि, जब देश में नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक की सरकारें थीं, तब हिन्दू कभी खतरे में नहीं था।
लेकिन मोदी सरकार आते ही हर चीज़ को हिन्दू-मुसलमान में बांट दिया गया। आखिर ऐसा कौन सा खतरा है जो 2014 से पहले नहीं था? पप्पू यादव ने मुसलमान समुदाय से अपील करते हुए कहा,“आप संविधान के साथ खड़े रहिए। संविधान ही आपका असली रक्षक है। संसद हो या सड़क, हम आपकी लड़ाई लड़ेंगे। याद रखिए, नए वक्फ बिल के खिलाफ संसद में 232 हिन्दू सांसदों ने भी वोट किया था। यह लड़ाई इंसाफ और अधिकारों की है।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।