Drug Inspector Raids Unlicensed Medicine Shop in Barsoi बिना लाइसेंसी दवा दुकान में की गई छापेमारी, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsDrug Inspector Raids Unlicensed Medicine Shop in Barsoi

बिना लाइसेंसी दवा दुकान में की गई छापेमारी

बिना लाइसेंसी दवा दुकान में की गई छापेमारी बिना लाइसेंसी दवा दुकान में की गई छापेमारी बिना लाइसेंसी दवा दुकान में की गई छापेमारी बिना लाइसेंसी दवा दुक

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 4 May 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
बिना लाइसेंसी दवा दुकान में की गई छापेमारी

बारसोई, निज प्रतिनिधि शनिवार को प्रखंड के चांदपाडा पंचायत अंतर्गत बालुपाडा हाट में बिना लाइसेंस की दवा दुकान में ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा छापेमारी की गई। बिहार लोक सेवा अधिनियम के तहत बिना अनुकृति के दवाई दुकान चलाने की शिकायत एक व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से किया गया था। जिसके तहत अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित स्वेतम ने औषधि निरीक्षक अनुपम कुमार एवं औषधि निरीक्षक खुर्शीद आलम के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया। जिसमें दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार तथा बारसोई पुलिस शामिल थे। इस संबंध में औषधि निरीक्षक अनुपम दास एवं औषधि निरीक्षक खुर्शीद आलम एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि बालुपाड़ा हाट की एक दवाई दुकान में छापेमारी की गई जिनके पास से दुकान के पंजीकृत के दस्तावेज नहीं पाए गए एवं रखे हुए दवाई का भी जांच की गई।

जिसकी सूचीबद्ध बनाई गई है जांच रिपोर्ट संबंधित विभाग को भेजी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।