जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
सारठ थाना के ओझाडीह, गंडा गांव में जमीन विवाद के कारण दो पक्षों में मारपीट हुई। फणिलाल पंडित ने पुराने मकान को तोड़कर नया बनाने का प्रयास किया, जिसके खिलाफ अन्य लोगों ने आपत्ति जताई। इस दौरान फणिलाल...

सारठ। सारठ थाना के ओझाडीह, गंडा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट में एक पक्ष के दो लोग समेत अन्य घायल हो गए। घटना के संबंध में एक पक्ष के फ़णिलाल पंडित ने कहा कि अपने हिस्से की जमीन में बने पुराने मकान तोड़कर नया मकान बना रहा था। उसी दौरान गांव के ही बलराम पंडित, बाली पंडित, दिनेश्वर पंडित, कामेश्वर पंडित, पिंटू, राजेश , गुलशन समेत कुल 15 लोगों द्वारा मकान बनाने पर रोक लगाते हुए मारपीट का आरोप लगाया है। मारपीट में फणिलाल पंडित के सिर व चेहरे पर गंभीर चोट आई है। वहीं दूसरे पक्ष के बाली पंडित ने कहा कि उनलोगों की इजमाल जमीन है, जिसपर फणिलाल मंडल द्वारा निर्माण किया जा रहा था।
विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव करते हुए दोनों पक्षों को समझाते हुए मामले को शांत कराया। घटना के बाद दोनों पक्षों द्वारा थाने में लिखित शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी। पुलिस ने घायलों को इलाज़ के लिए सारठ सीएचसी भेज दिया व शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।