गौवंश से टकराई ब्लाक प्रमुख की कार, क्षतिग्रस्त
Ambedkar-nagar News - सद्दरपुर में भाजपा नेता और ब्लाक प्रमुख गौरव सिंह एक सड़क हादसे में मामूली रूप से घायल हो गए। शनिवार को उनकी गाड़ी के सामने गौवंश आ गया, जिससे हादसा हुआ। हालांकि, गौरव सिंह को गंभीर चोटें नहीं आईं और...

सद्दरपुर, संवाददाता। टांडा कोतवाली क्षेत्र के शमसुद्दीनपुर सब्जी मंडी के पास शनिवार को भाजपा नेता व ब्लाक प्रमुख भियांव गौरव सिंह सड़क हादसे में मामूली रूप से घायल हो गए। हालांकि उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। शनिवार को दोपहर में लगभग एक बजे ब्लाक प्रमुख गौरव सिंह पुत्र बिंध्यांचल सिंह चार पहिया वाहन से सम्हरिया स्थित पेट्रोल पंप से वापस अपने निवास स्थान जा रहे रहे थे कि अचानक शमसुद्दीनपुर सब्जी मंडी के पास एक गौवंश सामने आ गया। हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन ब्लाक प्रमुख को मामूली चोटें आयीं। ब्लाक प्रमुख अपनी दूसरी गाड़ी से आवास चले गए और क्षतिग्रस्त वाहन को अकबरपुर एजेंसी पर भिजवा दिया।
कोतवाली टांडा व अलीगंज थाना क्षेत्र के बीच घटना की जानकारी दोनों थाना पुलिस को नहीं हुई। कोतवाल टांडा अनरुद्ध प्रताप सिंह ने घटना से अनभिज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।