MP Ashok Rawat s Intervention Leads to Action Against Corrupt Village Development Officer in Sitapur सांसद की नाराजगी के बाद सचिव को किया गया जिला सम्बद्ध, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsMP Ashok Rawat s Intervention Leads to Action Against Corrupt Village Development Officer in Sitapur

सांसद की नाराजगी के बाद सचिव को किया गया जिला सम्बद्ध

Sitapur News - सीतापुर में सांसद अशोक रावत की नाराजगी के बाद, विकास खंड गोंदलामऊ की ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मी यादव को जिला मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया। प्रधान विजय कुमार ने सचिव पर वित्तीय अनियमितता का आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSun, 4 May 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
सांसद की नाराजगी के बाद सचिव को किया गया जिला सम्बद्ध

सीतापुर, संवाददाता। मिश्रिख सांसद अशोक रावत की नाराजगी के बाद जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति ने विकास खंड गोंदलामऊ में तैनात ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मी यादव को जिला मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया। उदईपुर पश्चिमी प्रधान विजय कुमार ने डीएम को शपथ पत्र देकर वित्तीय अनियमित्ता व सचिव पर मनचाही फार्म पर प्रधान की जानकारी के बिना लाखों रुपये लगाकर हड़पने का आरोप लगाया था। कई दिन तक कार्यवाही न होने के चलते प्रधान ने सांसद अशोक रावत से मिलकर कार्यवाही कराने की मांग की थी। प्रधान विजय कुमार उदईपुर पश्चिमी ने 23 अप्रैल को डीएम को शपथ पत्र देकर कहा था की सचिव लक्ष्मी यादव अपनी चहेती फर्म के माध्यम से कार्य कराने का दबाव बनाती है।

प्रधान द्वारा कराए कार्यों के भुगतान में बाधा डालती है। कार्य पूरा किये बिना पहले ही चहेती फर्मों को भुगतान कर दिया जाता है। मजदूरी के पैसा भुगतान नहीं किया जा रहा है। मजदूर प्रधान के घर के चक्कर काटते हैं। जिससे वह अगले कार्य के लिए तैयार नहीं होते। सचिव पंचायत के विकास कार्य में बाधा डाल रही हैं। जनवरी में उदईपुर में बीच गांव में निर्माणाधीन इंटरलाकिंग के अधरे कार्य पर एक लाख 18 हजार रुपये का भुगतान कर दिया। लेकिन मजदूरी का भुगतान नहीं किया। डीडीओ हरिश्चंद्र प्रजापति ने बताया कि प्रधान ने सचिव पर वित्तीय अनियमित्ता का आरोप लगाया था। उसी के सापेक्ष सांसद अशोक रावत का पत्र भी डीएम को प्राप्त हुआ था, इसके बाद कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।