Academic Resource Persons Selected for Educational Support in Mirzapur Schools ब्लाकों में भेजे गए 44 एआरपी, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsAcademic Resource Persons Selected for Educational Support in Mirzapur Schools

ब्लाकों में भेजे गए 44 एआरपी

Mirzapur News - मिर्जापुर में समग्र शिक्षा अभियान के तहत 44 अकेडमिक रिसोर्स पर्शन (एआरपी) का चयन किया गया है। ये एआरपी विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ हैं और विद्यालयों में शैक्षणिक सपोर्ट प्रदान करेंगे। इसका उद्देश्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 4 May 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
ब्लाकों में भेजे गए 44 एआरपी

मिर्जापुर,संवाददाता। समग्र शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों में शैक्षणिक सपोर्ट के लिए चयनित 44 अकेडमिक रिसोर्स पर्शन (एआरपी) ब्लाकों में भेज दिए गए। इससे पहले सभी एआरपी अपने-अपने मूल विद्यालयों से रिलीव होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ज्वाइन कराया गया था। इसी के साथ एआरपी चयन की प्रक्रिया भी पूरी हो गई। हिन्दी,अंग्रेजी,गणित,विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषयों के विशेषज्ञ के रूप में एआरपी विद्यालयों में पहुंच कर शैक्षणिक सपोर्ट करेंगे। अध्यापकों के साथ मिलकर निपुण भारत अभियान को सफल बनाने की दिशा में पहलकर बच्चों निपुण बनाने में मदद करेंगे। जिले के 12 ब्लाकों में पांच के विशषयों के पांच -पांच एआरपी होने चाहिए हालांकि बीएसए ने कुल 58 एआरपी चयन के लिए विज्ञापन जारी किया था लेकिन 44 का ही चयन हो पाया।

सात एआरपी पहले से कार्यरत हैं। निकट भविष्य में शेष एआरपी के पदों के लिए पुन:विज्ञान जारी किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।