City Council Decides to Install 4300 Street Lights and Remove Encroachments शहर में लगेगी लाइट और नालों की बरसात से पूर्व होगी सफज्ञई, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsCity Council Decides to Install 4300 Street Lights and Remove Encroachments

शहर में लगेगी लाइट और नालों की बरसात से पूर्व होगी सफज्ञई

शहर में 4300 पोल पर लाइट लगाने का लिया गया निर्णय सभी नालों की सफाई व अन्य विकास कार्य कराने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान पार्षदों ने शहर में के अतिक्रमण पर एक स्वर में सवाल उठाया। मुख्य पार्षद...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 4 May 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
शहर में लगेगी लाइट और नालों की बरसात से पूर्व होगी सफज्ञई

शहर में 4300 पोल पर लाइट लगाने का लिया गया निर्णय विशेष अभियान चलाकर शहर से हटाया जाएगा अतिक्रमण गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर परिषद सभागार में बोर्ड की बैठक शनिवार को मुख्य पार्षद हरेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वंचित क्षेत्रों में लाइट लगाने, बरसात से पूर्व सभी नालों की सफाई व अन्य विकास कार्य कराने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान पार्षदों ने शहर में के अतिक्रमण पर एक स्वर में सवाल उठाया। मुख्य पार्षद द्वारा बताया गया कि शहर में 4300 पोल पर लाइट लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए नगर परिषद टेंडर के माध्यम से एजेंसी तय करेगी।

इसके अलावा बरसात से पहले शहर के सभी छोटे बड़े नाले की सफाई का काम पूरा कराने का भी निर्णय लिया गया। विशेष अभियान चलाकर पूरे शहर से अतिक्रमण हटाया जाएगा। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर दुबे, स्वच्छता पदाधिकारी मोनिका मंजुषा, उपसभापति रुखसाना खातून, पार्षद दीपक सिंह, राहुल कुमार, शीतल कुमारी गुप्ता, दिलदार हुसैन, दिया कुमारी, मालती देवी, श्यामलता तिवारी, स्नेहलता देवी, दीपा कुमारी, इन्द्रमणि देवी, मो सोनू, फातमा खातून, निर्मला शर्मा, विपुल अग्रवाल, नरगिस बानो, नैना देवी आदि पार्षदों ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।